Dhanbad News : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन…
1 min read
Dhanbad News : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा विभाग के झारखंड महिला विकास समिति द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना के विभिन्न तेजस्विनी क्लबो में आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि इस अवसर पर तेजस्विनी क्लब शास्त्री नगर 01 में पेंटिंग प्रतियोगिता कराया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्नेहा कुमारी, द्वितीय प्राची कुमारी और तृतीय पूजा देवी को सम्मानित किया गया।साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक रैली निकाली गई।
जिसमें तेजस्विनी क्लब के किशोरिया एवं युवक्तिया के साथ जिला समन्वयक ओम प्रकाश पाठक, जिला मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार, हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया तेजस्विनी परियोजना के कार्यक्रम प्रबंधक बाबू लाल यादव, ब्लॉक कोडिनेटर सरफराज अंसारी, अशोक पाठक, सोनी कुमारी एवं आँगनवाड़ी स्तर के कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया।