Dhanbad News : भ्रष्टाचार मे शामिल BCCL और DGMS के अधिकारयो के खिलाफ आन्दोलन का शंखनाद कर दिया – कांग्रेस…
1 min read
Dhanbad News : भ्रष्टाचार मे शामिल BCCL और DGMS के अधिकारयो के खिलाफ आन्दोलन का शंखनाद कर दिया – कांग्रेस…
NEWSTODAYJ : धनबाद कोयलनांचल में खान सुरक्षा महानिदेशालय मुख्यालय धनबाद के सामने सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य संतोष सिंह के नेतृत्व में डेको आउटसोर्सिंग के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
इस दाैरान राजापुर झरिया परियोजना में नियम के विरूद्ध खनन का आरोप लगाया गया। इससे पहले जिला परिषद मैदान से जुलूस निकाला गया। डीजीएमएस महानिदेशक को ज्ञापन साैंप।
यह भी पढ़े…Education policy : अवसर की समानता के मौलिक अधिकार पर आघात होगा : झारखंड सरकार…
डेको समेत नियम के विरुद्ध खनन करने वाली सभी कंपनियों को कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की गई। संतोष ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार मे शामिल बीसीसीएल और डीजीएमएस के अधिकारयो के खिलाफ आन्दोलन का शंखनाद कर दिया है।