Dhanbad News : सिंदरी के आर एस कॉलोनी में दो परिवार के बीच हुए मारपीट वही दो लोग घायल
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के सिंदरी थाना क्षेत्र के आर एस कॉलोनी में दो भाई के परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई घटना में एक पक्ष में हरमिंदर सिंह और दूसरे पक्ष से उसकी भाभी आशा देवी घायल है उमेंद्र सिंह ने अपनी भाभी आशा देवी भतीजा अजीत सिंह व उनकी अज्ञात साथियों के खिलाफ रन और डंडा से जानलेवा हमला का आरोप लगाया है वहीं दूसरे पक्ष के देवेंद्र सिंह के बीवी आशा देवी ने अपने देवर अरविंदर सिंह के खिलाफ पैतृक घर में हिस्सा ना देने पर मारपीट का आरोप लगाया है
वही दोनों पक्ष का इलाज चासनाला सी एच सी में चल रहा है घटना के संबंध में किसी पक्ष ने भी थाने में शिकायत नहीं किया है वहीं घटना के संबंध में सिंदरी थाना प्रभारी मीडिया से बात करते हुए सुरेंद्र प्रताप ने बताया कि मारपीट का मामला संज्ञान में आया है दो लोग घायल है दोनों घायल को सी एच सी चासनाला भेजा गया है साथ ही उन्होंने कहा दोनों तरफ से अभी तक शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की जाएगी