Dhanbad News : हीरापुर हटिया में हावी है अवैध अतिक्रमण, सुविधाओं से वंचित दुकानदार निगम से कर रहे सुविधा की मांग
1 min read
Views : 3214
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के हीरापुर में करीब 6 हजार दुकानें संचालित है।जबकि सूत्र के माने तो निगम द्वारा 600 दुकानें ही आवंटित की गई है।जबकि करीब 6 हजार दुकानें होती है।वही 600 लोगो को ही निगम द्वारा रसीद काटी जाती है।जिसका राजस्व निगम को मिलता है।बतादे की कुल 600 दुकानें से निगम को हर माह 15 लाख की राजस्व की प्रप्ति होती है। वही दुकानदारों ने रविवार को बताया कि 600 दुकानें से निगम को हर माह 15 लाख की राजस्व दिया जाता है।
उसके बाउजूद भी निगम की वसूली का खेल चलती है। और हटिया में अवैध अतिक्रमण हावी है। जिससे दुकानदारी में परेशानियां होती है। यह तक निगम के द्वारा मूल भूत सुबिधा दुकानदार वंचित है। इसको लेकर कई बार निगम से शिकायत की गई पर आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है। जैसे कि लाइट , पानी , शोचालय अन्य कई सुविधाओं से दुकानदार बाधित है।निगम से मांग करते है कि यह सभी सुबिधा मुहैया कराई जाए।