
Dhanbad News : सैकड़ो युवाओं ने अन्य दल छोड के BJKMS यूनियन में शामिल हुए…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया लोको मोहन बाजार में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो युवाओं ने अन्य दल छोड के BJKMS यूनियन में शामिल हुए मुख्य अतिथि झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह BJKMS के महामंत्री रणविजय सिंह उपस्थित हुए श्री सिंह ने सभी युवाओं को माला पहनाकर स्वागत किये साथ ही कहे.
कि आपलोगों ने मुझपर विस्वास करके हमारे पार्टी में शामिल हुए मैं आपके विस्वास पर खरा उतरूंगा और हर संभव आपकी मदद करूँगा शामिल होने वाले लोग मंटू पांडेय, वासिद खान, रोशन गुप्ता, शंकर, दीपाकर, आलोक, सतीश कुमार, आनंद कुमार, मुकेश कुमार, रोहित, कैफ अंसारी आदि मौजूद थे।