Dhanbad News : हेमंत सरकार किसानों को बरगलाने का काम कर रहे – पवन साहू…
1 min read
Dhanbad News : हेमंत सरकार किसानों को बरगलाने का काम कर रहे – पवन साहू…
NEWSTODAYJ धनबाद : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला कमिटी ने धनबाद परिसदन में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है। ऋण माफी के नाम पर किसानों को बरगला रही है। वर्तमान झामुमो की हेमंत सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि वह किसानों के 2 लाख रुपये तक की ऋण माफी करेगी,
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत…
परंतु सत्ता में आते ही सरकार 50 हजार रुपये के ऋण माफी की घोषणा कर किसानों को बरगलाने का काम कर रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा वर्तमान राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य है।वहीं एक अन्य प्रश्न पर पवन साहू ने कहा कि दिल्ली और आसपास में आयोजित होने वाली किसान आंदोलन वास्तव में बिचौलियों का आंदोलन है, जो कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रायोजित है। जिसका मकसद देश में भ्रम फैलाना ही भ्रम फैलाना है।