Dhanbad News : हेमंत सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 29 दिसंबर को कार्यक्रम होना प्रस्तावित…
1 min read
Dhanbad News : हेमंत सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 29 दिसंबर को कार्यक्रम होना प्रस्तावित…
NEWSTODAYJ धनबाद : जिला प्रशासन की एक टीम उपायुक्त उमा शंकर सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को न्यू टाउन हॉल का निरीक्षण किया। जहां वर्तमान हेमंत सरकार के कार्यकाल का 1 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 29 दिसंबर को कार्यक्रम होना प्रस्तावित है। उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान हेमंत सरकार का कार्यकाल के पूरा होने के उपलक्ष्य में कई योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन इसी न्यू टाउन हॉल में आयोजित होना तय है।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : शौच करने के गयी महिला धरती के गर्भ में जिन्दा समाई…
जिसके आलोक मे वह अपनी टीम के साथ यहां जायजा लेने पहुंचे हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम में जिले के कई गणमान्य और विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। मालूम हो कि न्यू टाउन हॉल के मरम्मत और नव निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसे समय रहते पूरा करने का दबाव है, ताकि वर्तमान हेमंत सरकार के कार्यकाल के 1 साल पूरे होने के उपलक्ष में नई टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया जा सके।