
Dhanbad News : स्वास्थ्य केंद्र और चिरकुंडा वासियों का इंतजार मंगलवार को खत्म…
NEWSTODAYJ : धनबाद।चिरकुंडा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लगभग 5 वर्षो से अपने उद्घाटन की बाट जोह रहा था। लेकिन अंततः स्वास्थ्य केंद्र और चिरकुंडा वासियों का इंतजार मंगलवार को खत्म हुआ। चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने फीता काटकर किया। राज्य सरकार के साथ करार के बाद सिटिज़न फाउन्डेशन रांची द्वारा 30 बेड का यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का परिचालन स्वतंत्र रूप से किया जा सकेगा।
फिलहाल फाउन्डेशन चिरकुंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी चलाने का काम करेगी। आने वाले समय में फाउन्डेशन द्वारा मरीजों को भर्ती कर इलाज (आईपीडी) करने का काम भी किया जाएगा। मौके पर उपस्थित सिटिज़न फाउंडेशन के एच आर निदेशक अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार की सभी स्वास्थय योजनाओं का लाभ स्थानीय एएनएम और सहिया के सहयोग से क्षेत्र के लोगों को मिल पायेगा।
वहीं सिटिज़न फाउंडेशन के निदेशक स्वास्थ्य संजय झा ने बताया कि फिलहाल फाउंडेशन सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ओपीडी चलाने का काम करेगी और जल्द ही आईपीडी सेवा भी बहाल किया जाएगा। वहीं श्री झा ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र कर खुलने से क्षेत्र के 20 हजार से ज्यादा परिवार लाभान्वित होंगे।