Dhanbad News : आधा दर्जन टीम प्रतिबंधित पान मसाला- गुटखा तथा नशीले पदार्थ की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान…
1 min read
Dhanbad News : आधा दर्जन टीम प्रतिबंधित पान मसाला- गुटखा तथा नशीले पदार्थ की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान…
NEWSTODAYJ : धनबाद कोयलांचल में जिला प्रशासन की आधा दर्जन टीम प्रतिबंधित पान मसाला- गुटखा तथा नशीले पदार्थ की धरपकड़ के लिए सोमवार को छापेमारी अभियान में जुट गई है। जिसके तहत शहर के सिटी सेंटर, बस पड़ाव, बरटांड़ इलाकों में कई दुकानदारों को प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला, तंबाकू बिक्री करते पाया गया। जिसे छापेमारीटीम में शामिल मजिस्ट्रेट ने ऑन द स्पॉट जुर्माना किया।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : पुलिस ने की छापेमारी,अंग्रेजी शराब जप्त , एक गिरफ्तार…
साथ ही वैसे लोगों को चेतावनी दी गई कि प्रतिबंधित पान मसाला, गुटखा की बिक्री पर अविलंब रोक लगा दें। अन्यथा कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें जेल भेजा जाएगा। छापेमारी टीम में 5 सदस्यीय अधिकारियों ने संबंधित थाना के पुलिस बल की मदद से अभियान में तेजी लाया। जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं कई दुकानदार अपनी दुकान से प्रतिबंधित पान मसाला व गुटखा हटाते भी देखे गए।