
Dhanbad News : आमा घाटा में सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण मामले को लेकर हुई पत्थरबाजी तो पुलिस ने की लाठीचार्ज , 44 अज्ञात पर मामला दर्ज…
NEWSTODAYJ : धनबाद अंचल के आमा घाटा में सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण मामले में धनबाद जिला प्रशासन ने सख्त रूप अख्तियार कर लिया है ।बुधवार को भारी विरोध के बीच आज से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हुआ। इस बीच पत्थरबाजी को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। कुल 74 में से 30 लोगों ने कागजात जमा कराए हैं जिसकी जांच चल रही है बचे हुए 44 अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही आज शुरू की गई है इन लोगों पर एफ आई आर दर्ज करने का भी आदेश उपायुक्त ने दिया है।
यहाँ देखे वीडियो।
वहीं मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त ने सख्त लहजे में कहा कि इतने बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों की हेराफेरी बगैर सरकारी पदाधिकारियों के मिलीभगत नहीं हो सकती। ऐसे में तत्कालीन सीओ एवं राजस्व कर्मियों पर जांच कर कार्यवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर वर्तमान सीओ प्रशांत लायक भी इस हेरफेर में संलिप्त पाए गए तो उन पर भी कार्यवाई की जाएगी । शहर के प्रमुख स्थान पर किए गए इस सरकारी जमीन के अतिक्रमण में लगभग 500 करोड़ रुपए के सरकारी राजस्व का नुकसान हुआ है।