Dhanbad News : वैश्विक महामारी कोरोना के वजह से सरकार द्वारा लगा मेला प्रदर्शनी पर लगाए गए रोक लोगो ने किया आंदोलन…
1 min read
Dhanbad News : वैश्विक महामारी कोरोना के वजह से सरकार द्वारा लगा मेला प्रदर्शनी पर लगाए गए रोक लोगो ने किया आंदोलन…
NEWSTODAYJ धनबाद : हस्तशिल्प संघ के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर गुरुवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। जिसमें संघ के नेताओं ने मांग किया कि वह लोग विगत कई वर्षों से हस्तशिल्प का मेला लगा कर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। परंतु विगत मार्च 2020 से वैश्विक महामारी कोरोना के वजह से सरकार द्वारा लगा मेला प्रदर्शनी पर लगाए गए रोक के वजह से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : शार्ट सर्किट के कारण घर मे लगी आग , काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया…
ऐसे में वर्तमान काल में जब स्थिति सामान्य होती दिख रही है तो उन्हें मेला प्रदर्शनी लगाने का इजाजत दिया जाए। जिससे कि वह अपने परिवार का जीवन यापन कर सके। संघ के लोगों ने बताया कि छोटे छोटे दुकानदार इसी प्रदर्शनी के माध्यम से अपने दुकान लगाकर जीविकोपार्जन करते हैं। लेकिन विगत 1 साल से प्रदर्शनी बंद रहने की वजह से उनके समक्ष जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गई है।
ऐसे में उपायुक्त धनबाद के माध्यम से उन लोगों ने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को एक ज्ञापन दिया है। जिसमें उन्होंने मांग किया है कि उनके परिवार की भुखमरी और बदहाली को देखते हुए मेला लगाने की अनुमति राज्य में दिया जाए।