Dhanbad News : लोन दिलाने के प्रलोभन देकर ठगबाजो ने ₹3 लाख का धोखाधड़ी किया , जांच पड़ताल में जुटी पुलिस…
1 min read
Dhanbad News : लोन दिलाने के प्रलोभन देकर ठगबाजो ने ₹3 लाख का धोखाधड़ी किया , जांच पड़ताल में जुटी पुलिस…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र के चांदमारी कोलियरी में टंडेल पद पर कार्यरत सोमरा मांझी को लोन दिलाने के नाम पर को-ऑपरेटिव बैंक झरिया ब्रांच से दलालों ने तीन लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने पर सोमरा मांझी की पत्नी सुंदरमनी देवी ने घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी।
कोलियरी के मांझी बस्ती के ग्रामीणों ने लोन दिलाने वाले अशोक यादव व धोबाटार निवासी कुणाल गुप्ता को पकड़कर धनसार थाना को सुपुर्द कर दिया। सोमरा मांझी माइंस रेस्क्यू बस्ताकोला स्थित बीसीसीएल की ओर से विभागीय ट्रेनिग सेंटर में ट्रेनिग में शामिल होने के कारण धनसार थाना नहीं जा सका। दोनों आरोपितों ने पैसे लौटाने की बात कहते हुए कुछ दिनों का समय लिया है। इसके बाद धनसार थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों को पीआर बांड पर छोड़ दिया।
यहाँ देखे वीडियो।
सोमरा का कहना है कि अशोक व कुणाल ने उसके दिव्यांग पुत्र का इलाज अच्छे अस्पताल में कराने का सपना दिखाकर लोन निकलवाया था। लोन की राशि 24 दिसंबर वर्ष 2020 को उसके झरिया ब्रांच को-ऑपरेटिव बैंक के खाते से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर ली गई। डेढ़ लाख की एक किश्त कोल कर्मी परशुराम नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किया गया है। वहीं एक किश्त मेरे नाम से निकाला गया है।
पूरे ट्रांजेक्शन में मुझे एक पैसा भी नहीं मिला। मंगलवार की शाम पीड़ित सोमरा ने धनसार थाना में लोन के नाम पर पैसा निकालने की शिकायत की। मजदूर नेता विनोद सिंह ने मामले को लेकर जिला प्रशासन से पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है। धोखाधड़ी की शिकायत के बाद मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।