Dhanbad News : महाप्रबंधक पर हुआ हमला आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग सिक्युरिटी अधिकारी हुए घायल…
1 min read
Dhanbad News : महाप्रबंधक पर हुआ हमला आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग सिक्युरिटी अधिकारी हुए घायल…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के मुगमा ईसीएल क्षेत्र के बरमुरी ओसीपी माइंस मे महाप्रबंधक बीसी सिह पर अग्यात पांच सौ लोगों ने सुबह हमला बोला और पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसमे भारी तदात को देखते हुए महाप्रबंधक को पीछे हटना पडा।अग्यात भिडको अपने तरफ बढ़ते देख आत्मरक्षारूप हवाई फायरिंग भी करनी पडी। बताया कि सोमवार की सुबह जब वे नियमित रूप से माइंस दौरा के दौरान देखा तो माइंस मे कोयला तथा डिजल चोरो का हुजूम अनुमानित पांच सौ की संख्या मे तीन और से लोग नजर आ रहे थे।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : लिंग जांच करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटरों के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्रवाई…
और जब हमारी वाहन को देखा तो पथराव शुरू कर दिया अपने बचाव मे मेरे द्वारा भी सुरक्षा गार्डों द्वारा हवाई फायरिंग की गयी इस हमले मे चार वाहनो का जो सिक्युरिटी मे लगे थे उनका शिशा तोड डाला वही एरिया सिक्युरिटी के अधिकारी गोविन्द मिश्रा पर भी हमला की गयी भगदड के दौरान उनका मोबाईल भी टुट गयी तथा हमारे बाडीगार्ड पर भी हमला किया गया।जानकारी हो कि अक्सर बरमुरी मे डिजल चोरी के लिए नदीधौडा,पोडाडिह बस्तियां बराकर पश्चिम बंगाल की और से कोयला व डिजल चुराने वाले गिरोह सक्रिय हैजो बरमुरी को अपना साफ्ट बनाते आये है।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : आबकारी विभाग ने किया नकली शराब फैक्ट्री उद्भेदन…
मौके पर स्थानिय मैथन थाना के प्रभारी माईकल कोटि ने बताया कि सुचना मिली है कि पत्थरबाजी हुई है एक टीम मामले की जांच के लिए पहुंची है।जीएम बीसी सिह ने बताया कि यह राज्य व राष्ट्र की संपत्ति है और इसका संरक्षण तथा सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है।और आज की घटना के संदर्भ मे मामला भी दर्ज करायी गयी है वही उन्होने बताया कि सिक्युरिटी आफिसर गोविन्द मिश्रा को चोट लगी है उन्हे पकड कर पीटा गया है।