Dhanbad News : गेसिंग अड्डा पर छापामरी कर ASP ने दो लोगो को किया गिरफ्तार…
1 min read
Dhanbad News : गेसिंग अड्डा पर छापामरी कर ASP ने दो लोगो को किया गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ : धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता धनसार थाना क्षेत्र में चल रहे गेसिंग अड्डा पर छापामरी कर दो लोगो को लिया हिरासत में।पिछले कई दिनों से धनबाद ए एस पी मनोज स्वर्गियार को सुचना मिल रही थी।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : तेज रफ्तार ट्रक ने लिया 9 वर्षिय बच्चे की जान…
की धनसार थाना क्षेत्र के टिकीयपाड़ा में भारी पैमाने पर प्रतबंधित लाटरी और मोबाईल के जरीय गेसिंग का धंधा चल रहा है।जिसको लेकर आज छापेमारी की गयी जिसमे दो लोग मौके से धर दबोचे गए।और कई लोग भागने में कामयाब रहे।वंही ए एस पी मनोज स्वर्गियार ने बताया के जब तक गेसिंग के धंधे चलाने वाला मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक छापेमारी जरी रहेगी।