Dhanbad News : गैंगस्टर अमन सिंह कोर्ट में पेशी के दौरान दिया सफाई कहा..डॉक्टर समीर कुमार को नही जानते हमने नही दी धमकी
1 min read
Views : 4321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के नामी चिकित्सक डॉ. समीर कुमार को धमकी मामले में एक नया मोड़ सामने आया गया है आपको बता दें कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद शूटर अमन सिंह 6 मई को धनबाद कोर्ट में पेशी के लिए आया था. इसी दौरान लागातार रिपोर्टर से बातचीत में कहा कि डॉ. समीर को मैंने धमकी नहीं दी है. उसने भोजपुरी भाषा मे कहा कि (हम उनका के जानते नइखीं, त का मागब रंगदारी) वही आपको बता दें कि नीरज सिंह हत्याकांड की सुनवाई जज अखिलेश कुमार की अदालत में हुई।
यह भी पढ़ें….Dhanbad News : यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में धनबाद के 4 खिलाड़ी भाग लेंगे
इसमें मुख्य आरोपी झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह भी पेश हुए अपने सफाई बयान में अमन सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी हर्ष सिंह और बच्चा सिंह से उसकी जान को खतरा है. दोनों मेरी हत्या कर सकते हैं. इसलिए मुझे यूपी की किसी जेल में भेज दिया जाए.
ज्ञात हो कि अमन सिंह ने 4 मई को भी न्यायालय में याचिका दायर कर कहा था कि मेरी जान को खतरा है. दूसरे जेल में शिफ्ट करने के क्रम में पुलिस रंगबाजों से मिलकर उसकी हत्या करवा देगी. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर जेल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.