Dhanbad News : गैंग ऑफ वासेपुर के डॉन फहीम खान के पुत्र इकबाल को कोर्ट से नही मिली पैरोल पर शादी में शामिल होने की अनुमति
1 min read
Views : 4321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के गैंग ऑफ वासेपुर के डॉन फहीम खान के पुत्र इकबाल को कोर्ट से पैरोल पर शादी में शामिल होने की अनुमति नही मिली है।कोर्ट ने शनिवार को याचिका खरिज कर दी है।
यह भी पढ़ें….Dhanbad News : धनबाद रेल मंडल क्षेत्र के कोडरमा में RPF ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार
मालूम हो कि 6 मई को इकबाल खान ने कोर्ट से पैरोल पर बहन व भाई की शादी में शामिल होने के लिए याचिका दायर किए थे।गौरतलब हो कि गैंग ऑफ वासेपुर के डॉन फहीम खान के पुत्र व पुत्री की शादी 10 मई को होनी है।इस शादी कर्यक्रम में डॉन फहीम खान झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर पैरोल पर शादी में शिरकत करेंगे।