Dhanbad News : लगातार पुलिस अवैध कोयले के कारोबार पर शिकंजा कसने में सक्रियता दिखते हुए सात गाड़ी किया जब्त…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : लगातार पुलिस अवैध कोयले के कारोबार पर शिकंजा कसने में सक्रियता दिखते हुए सात गाड़ी किया जब्त…
NEWSTOSAYJ : धनबाद जिले के निरसा में गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने निरसा थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर विशेष जांच अभियान चलाकर कोयला लदे सात ट्रक को किया जप्त।साथ में सात ट्रक के चालकों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस का मानना है। कि पश्चिम बंगाल के कोयला तस्कर ट्रकों के माध्यम से कोयले को बिहार एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न मंडियों में भेज जाता था।
यह भी पढ़े…Crime News : भाई-बहन की हत्या करने वाले दो संदिग्धों का पुलिस ने जारी किया पोस्टर…
पुलिस कर रही है मामले की छानबीन ,मामला निरसा थाना क्षेत्र का। वही निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने निरसा थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर विशेष जांच अभियान चलाकर कोयला लदे सात ट्रक को किया जप्त।साथ में सात ट्रक के चालकों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार।पुलिस का मानना है कि पश्चिम बंगाल के कोयला तस्कर ट्रकों के माध्यम से कोयले को बिहार एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न मंडियों में भेज रहे थे।
यह भी पढ़े…coronavirus : झारखंड राज्य में मिले 326 कोरोना पॉजिटिव , एक कोरोना संक्रमित की मौत…
पुलिस कर रही है मामले की छानबीन ,मामला निरसा थाना क्षेत्र का।अल्लाह रख्खा गैंग के अवैध कोयला लोडेड 7 गाड़ियों को निरसा एसडीपीओ ने पकड़ा, बंगाल से बिहार व यूपी में खपाया जा रहा था कोयला.जब्त गाड़ी संख्या है WB 65B 8886 , WB 19K 0217,WB 37D 4624 ,WB 37D 6718 ,BR 46G 8122 , WB 53B 7114 , WB 37D 7556।
यह भी पढ़े…coronavirus : झारखंड राज्य में मिले 326 कोरोना पॉजिटिव , एक कोरोना संक्रमित की मौत…
बताया जा रहा है कि अल्लाह रक्खा गैंग का सभी गाड़ी है जो पश्चिम बंगाल से लोड अवैध कोयला ट्रकों के माध्यम से बिहार एवं उत्तर प्रदेश भेजे जाने की सूचना थी । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी । निरसा थाना क्षेत्र का मामला है।