Dhanbad News : चार सुत्री मांगों को लेकर मासस ने किया राजपुरा कोलियरी में सभा…
1 min read
Dhanbad News : चार सुत्री मांगों को लेकर मासस ने किया राजपुरा कोलियरी में सभा…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा विधानसभा में मासस द्वारा राजपुरा कोलियरी में मजदूरों को कम मजदूरी देने सहित अन्य मांगों को लेकर राजपुरा कोलियरी वर्क शॉप में एक सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरूप चटर्जी को कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि हर कोलियरी में हैड लोडिंग मजदूरों को 170 रुपये भुगतान किया जा रहा है। परंतु राजपुरा कोलियरी में मजदूरों को मात्र 130 रुपया जी भुगतान किया जाता है। यह शोषण मजदूरों के साथ मासस कभी बर्दास्त नहीं करेगी।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : ईसीआरकेयू की दो दिवसीय कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न…
इससे पहले भी मासस ने ही मजदूरों को 90 की जगह 130 रुपया करवाया था। इसके अलावा रोड़, ग्रामीणों को समस्या , राजपुरा रक्षा काली मंदिर से राजपुरा जाने का रास्ता, कालीमाता में इलेक्ट्रिक तार एवं पोल की रिपीयरिंग, हैवी ब्लास्टिंग में क्षतिग्रस्त घरों की मरामती आदि मुख्य मांगों को लेकर सभा किया गया। प्रबंधक जितना जल्दी हो इन मांगों को पूरा करे। अन्यथा मासस जोरदार प्रदर्शन करेगी। इसके पूर्व सैकड़ो की संख्या में मासस कार्यकर्ता पूर्व विधायक के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में सभा स्थल पहुंचे।