Dhanbad News : भूली में बीसीसीएल क्वार्टरों को खाली कराने की कवायद तेज , 24 घंटे के अंदर अल्टीमेटम जारी…
1 min read
Dhanbad News : भूली में बीसीसीएल क्वार्टरों को खाली कराने की कवायद तेज , 24 घंटे के अंदर अल्टीमेटम जारी…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के भूली में बीसीसीएल क्वार्टरों को खाली कराने की कवायद तेज हो गई है। शुक्रवार को भूली टाउनशिप प्रशासन ने कब्जाधारियों को नोटिस भेज दिया। उन्हें 24 घंटे के अंदर कब्जा किए गए बीसीसीएल क्वार्टर और जमीन खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है।
इसके बावजूद भी अगर कब्जेधारी खुद से आवास या जमीन को मुक्त नहीं करते हैं तो बीसीसीएल प्रबंधन सख्ती से पेश आएगा और बलपूर्वक अपने आवास और जमीन को कब्जा मुक्त कराएगा। शुक्रवार को नोटिस जारी होते ही भूली में अफरा तफरी मच गई।भूली नगर प्रशासन ने एक हफ्ते पहले ही कब्जा किए गए आवासों को खाली करने का निर्णय लिया था।
इसे लेकर सूचना भी जारी कर दी गई थी। इस बीच मुहर्रम के कारण कुछ दिनों के लिए कार्रवाई टाल दी गई। कार्रवाई टलने के साथ ही भूली जन संघर्ष समिति ने विरोध जताना शुरू कर दिया। समिति के लोगों ने बैठक कर भूली नगर प्रशासन के दफ्तर का घेराव करने और जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी। हालांकि, आंदोलन नहीं हुआ और भूली के लोगों ने नगर प्रशासन को मांगपत्र सौंपकर कोरोना काल में कार्रवाई शुरू नहीं करने का आग्रह किया था।
बुधवार को बीसीसीएल प्रबंधन ने हर हाल में कब्जा वाले आवासों को खाली करने की बात कही। इसके साथ ही शुक्रवार से नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई। 24 घंटे के अंदर अगर कब्जाधारी क्वार्टर और जमीन खाली नहीं करेंगे तो स्थानीय पुलिस की मदद से उनके आवासों को जबरन खाली कराया जाएगा। नोटिस मिलते ही भूली में भूचाल आ गया है। अब लोगों का कहना है कि वे इस कोरोना काल में कहां जाएंगे।