Dhanbad News : वन विभाग द्वारा 45 दिन पूर्व पकड़े गए हांथी की स्थिति दयनीय…
1 min read
Dhanbad News : वन विभाग द्वारा 45 दिन पूर्व पकड़े गए हांथी की स्थिति दयनीय…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद मेनका गांधी के निर्देश पर धनबाद वन विभाग द्वारा 45 दिन दिन पूर्व एक हांथी को पकड़ मैथन के आमकूड़ा स्थित वन विभाग के कार्यालय में बांध कर रखा गया है। जिसकी हालात बिना चारा के काफी दयनीय हो गई है। वह काफी कमजोर दिख रहा है। अगर हांथी को इसी तरह और कुछ दिन रखा गया तो उसे बचा पाना असंभव हो जाएगा। हांथी की दयनीय स्थिति की सूचना मिलने पर जब पत्रकारों की टीम वहां पहुंची तो हांथी की हालात देख संबंधित अधिकारियों बात की गई। डीएफओ ने कहा कि उन्हें सूचना नही थी अगर इस तरह की कोई बात है तो डॉक्टर की टीम जाकर हांथी को जांच कर लेगा। इसी दौरान हांथी के मालिक।
यहाँ देखे वीडियो
यह भी पढ़े…Dhanbad News : सूमो कार और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौत…
राकेश दुबे से बात हुई उन्होंने कहा कि 45 दिन पूर्व रेंजर साहब द्वारा यह कहकर हांथी को पकड़ लिया गया कि हाथी का कोई कागजात नही है। जबकी मगर मेरे पास सारे कागजात है। हमने हांथी को इलाहाबाद से खरीदा है। बिहार से हांथी में चिप भी लगाया गया है। उसके बाबजूद रेंजर द्वारा कहा जा रहा है कागजात गलत है। वही महावत ने आरोप लगाया कि पकड़ने वाला एनजीओ संचालक राणा घोष है जो पकड़कर 1 लाख रुपये मांग रहा था। पैसा दो तब छोड़ेंगे। हमलोग मांग कर खाते है इतने पैसे कहाँ से देंगे। इसके बाद पकड़कर वन विभाग को सौप दिया गया। फिलहाल मामला कोर्ट में है। यहां कोई ना हांथी को देखने वाला है ना ही हमसबों को।