Dhanbad News : जबरन घर में घुसकर मारपीट कर घर का सामान जला कर किया खाक , न्याय के लिए SSP से लगाई गुहार…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : जबरन घर में घुसकर मारपीट कर घर का सामान जला कर किया खाक , न्याय के लिए SSP से लगाई गुहार…
NEWSTODAYJ : धनबाद के भुली ओपी क्षेत्र के वासेपुर रहमतगंज के रहने वाली नाहिद परवीन ने धनबाद एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है नाहिद प्रवीण का कहना है कि सीमा खान उनके रिश्तेदार जबरन बीती रात घर में घुसकर मारपीट किया और घर का सारा सामान जला दिया वही पीड़िता को भी जलाने का प्रयास किया।
इसकी शिकायत भूली थाने में की मगर भूली थाना के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने धनबाद एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाया उनका कहना है कि सीमा खान उनके परिवार वाले जबरन केस उठाने की धमकी दे रहा है नहीं उठाने पर जान से मारने प्रयास किया और घर को जलाने का भी बात कही जा रही है वही पीड़िता पुलिस से जांच करें आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रही है।