Dhanbad news : पांच चोरो ने BCCL की 3 लाख की संपत्ति ले भगे,अंधकार में पूरा क्षेत्र , जांच में जुटी पुलिस…
1 min read
Dhanbad news : पांच चोरो ने BCCL की 3 लाख की संपत्ति ले भगे,अंधकार में पूरा क्षेत्र , जांच में जुटी पुलिस…
- रात करीब 3 बजे की है। ज्ञात हो कि इसी स्विच रूम से न्यू ड्रीप, सियालगुदरी एवं पुटकी क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई होती है।
- वहीं ग्रामीणो ने मिली भगत होने की आशंका व्यक्त की है और प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की है।
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के पुटकी थाना अंतर्गत लोयाबाद पावर हाऊस के रसूल मोड़ स्थित बीसीसीएल के 3/16 न्यू ड्रीप स्विच रूम से चोरो ने करीब ढाई से तीन लाख की कीमत का केबुल काट चोरी कर ले गए।
घटना गुरुवार की रात करीब 3 बजे की है। ज्ञात हो कि इसी स्विच रूम से न्यू ड्रीप, सियालगुदरी एवं पुटकी क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई होती है। सुबह केबल कटने की सुचना ग्रामीणो ने पुटकी पुलिस को दी।
यह भी पढ़े…Protest : जिम वेलफेयर फेडरेशन का विरोध-प्रदर्शन, जिम खोलने की मांग…
केबल कटने की सुचना पाकर मौके पर पहुँची पुटकी पुलिस चोरी के वक्त ड्यूटी पर तैनात कर्मी निवास रजवार को पुलिस थाने ले जाकर पुछता कर रही है। निवास रजवार ने पाँच लोगों के द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात बताई है। वहीं ग्रामीणो ने मिली भगत होने की आशंका व्यक्त की है और प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की है।