Dhanbad News : आग लगने से लोगो मे मचा अफरा तफरी आग की लपटें ने उड़ा दिया लोगो के होश…
1 min read
Dhanbad News : आग लगने से लोगो मे मचा अफरा तफरी आग के लपटें ने उड़ा दिया लोगो का होश…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया राज ग्राउंड के पास कचड़े के गोदाम में देर रात आग लग गई आग लगने के बाद उसकी लपटे देख लोगो के होश उड़ गए ,आपको बता दे कि जिस जगह गोदाम है उस जगह काफी घनी आबादी है और पास में BRC कार्यलय और झरिया अंचल कार्यालय है वही लोगो ने आग लगने की सूचना गोदाम संचालक और झरिया थाने को दिया जिसके बाद पुलिस ने अग्निशाम कार्यलय को दिया।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : 10वीं क्लास के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली , सुसाइड नोट बरामद…
जिसके बाद दो गाड़ियों मौके पर पहुची लेकिन आग की लपटें इतनी भयानक उठ रही है कि आग पर काबू कर पाना काफी मुश्किल हो था। वही गोदाम के मालिक सम्भू ने बताया कि किसी ने सूचना दिया कि गोदाम में आग लग गई है सूचना मिलने के बाद मैं यहां पहुचा तो देखा काफी भयनक आग लगी है लेकिन आग कैसे लगी इस बात की जानकारी हमे नही है।