Dhanbad News : गल्ला दुकान व मकान में आग लगने से 85 वर्षीय वृद्धा रुक्मणि देवी की जलकर मौत…
1 min read
Dhanbad News : गल्ला दुकान व मकान में आग लगने से 85 वर्षीय वृद्धा रुक्मणि देवी की जलकर मौत…
NEWSTODAYJ : धनबाद के लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी हनुमान बाजार स्थित गल्ला दुकान व मकान में आग लगने से 85 वर्षीय वृद्धा रुक्मणि देवी की जलकर मौत हो गई. घटना तड़के सुबह करीब 3:00 बजे की है. आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है. फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी. बताया गया कि दुकान व घर का लाखों का समान राख हो गया है. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
मृतका रुक्मणि देवी के पुत्र अनंत मित्तल का आरोप है कि आग किसी ने लगाई होगी. वृद्धा में घर में सोयी थी, आग लगने के बाद बाहर नहीं निकल सकी. अनंत का कहना है कि दुकान में कई बार चोरी हो चुकी है. किसी दुश्मनी की नीयत से आग लगाई होगी. इनकी ओर से लोयाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो समुचित कार्रवाई की जायेगी।