Dhanbad News : भू – धसान में लगी आग राहगीरों को आने-जाने में हुआ मुश्किल
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के लोयाबाद बाँसजोड़ा कोलियरी के बांसजोडा छह नंबर चानक के समीप भू-धसन में लगी आग में बरसात का पानी गुसने के वजह से तेज गति में गैस रिसाव निकल रहा है।जिससे बाँसजोड़ा छह नंबर से बाँसजोड़ा स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग पर आना जाना राहगीरों का हुआ मुश्किल साथ ही आस पास के लोगो को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैबीसीसीएल प्रबंधन मौन धारण किये हुए हैं आग को बुझाने के लिए केवल खानापूर्ति का कार्य समय समय पर करवा कर वेपरवाह हो जाते हैं जिससे बरसात में काफी जद्दोजहद लोगो को झेलनी पड़ती है।
यह भी पढ़े….Dhanbad News : भारत बंद का अंशिक असर धनबाद में भी दिखा जगह-जगह पुलिस बल तैनात