Dhanbad News : वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के कारनामे से वासेपुर व पुराना बाजार में खौफ,अपराधियों की तलाश में पुलिस
1 min read
Views : 4322
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना व भुली ओपी क्षेत्र के वासेपुर व पुराना बाजार में गेंगस्टर प्रिंस खान के कारनामे से ख़ौफ़ में है। लगातार धमकी देने व गोली कांड में नाम सामने आने के बाद वासेपुर व पुराना बाजार के लोगो में खौफ का माहौल है। बीते दिनों अप्सरा प्रतिष्ठान के मालिक मोहम्मद सलीम अपने घर से नहीं निकल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर 07 मई देर रात डब्लू को गोली मारने की घटना के बाद इलाके में दहशत मचा हुआ है। रविवार को बैंक मोड़ के पुराना बाजार व्यवसायियों ने सुरक्षा के लिए मांग कर रहे है।
गेंगस्टर प्रिंस खान की करतूत की वजह से डॉक्टर भी दहशत में है।सभी ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखी है।और एक दिन के लिए पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पुराना बाजार के व्यवसायी मुकेश केजरीवाल को भी प्रिंस खान के नाम पर धमकी मिली थी, जिसके बाद से ही वह काफी डरे हुए हैं।हलाकि पुलिस भी अपने ओर से हर कसर नहीं छोड़ रहे है।लागतार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छपेमारी कर तलाश कर रही है।