Dhanbad News : ईसीआरकेयू डिवीजनल काउंसिल मीटिंग ,महिला एवं युवा विंग के सभी पदाधिकारी लेंगे हिस्सा…
1 min read
Dhanbad News : ईसीआरकेयू डिवीजनल काउंसिल मीटिंग ,महिला एवं युवा विंग के सभी पदाधिकारी लेंगे हिस्सा…
NEWSTODAYJ : धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, धनबाद शाखा दो का बैठक शाखा कार्यालय हिल कॉलोनी स्थित(रनिंग रूम के सामने) संपन्न हुआ, इसमें आगामी 29 जनवरी 2021 को, होने वाला डिवीजन काउंसिल मीटिंग( मंडल परिषद का बैठक) पर चर्चा हुआ, यह बैठक धनबाद रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे ऑडिटोरियम मैं होगा, जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष, डीके पांडेय,केंद्रीय महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव सहित सभी केंद्रीय पदाधिकारी गण,धनबाद मंडल के 14 शाखा के पदाधिकारी महिला एवं युवा विंग के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे,इस बैठक में रेल कर्मचारियों का समस्या पर चर्चा होगी, साथ ही साथ स्थानीय मुद्दे पर भी चर्चा होगी।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती कांग्रेस ने मनाया…
आज का इस बैठक में टीके साहू,ए के दा,एन के खवास, आरके सिंह,एके दास, राजू चौबे,विजय कुमार, राजेंद्र कुशवाह, परमेश्वर कुमार,सुबोध कुमार सिंह,डीके चौधरी,संजय सिंह, इस्लाम अंसारी,दिवाकर सिंह,उपस्थित थे, साथ ही साथ यह निर्णय लिया गया कि, मंडल परिषद की बैठक को सफल पूर्ण संपन्न करना है।उपरोक्त जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास की ओर से जारी किया गया।