Dhanbad News : दुर्गा पूजा मनाने को लेकर भूली ओपी परिसर मे शन्ति समिति की बैठक…
1 min read
Dhanbad News : दुर्गा पूजा मनाने को लेकर भूली ओपी परिसर मे शन्ति समिति की बैठक…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में इस बार दुर्गा पूजा मनाने को लेकर भूली ओपी परिसर मे भूली ओपी प्रभारी सन्दीप बाघवार और विडियो उदय रजक के अध्यक्षता मे शान्ती समिति की एक बैठक रखी गई। जिसमे कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार के जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी पूजा समितियो को पूजा किस प्रकार सादे रुप मे मनाना है उस विषय पर चर्चा की गई। साथ मे दुर्गा पूजा के दौरान होने वाले त्रुटियो से भी समितियो ने अवगत कराया साथ मे शराबियो एवं हुड़ दगियो पर भी विशेष चर्चा की गई।
यह भी पढ़े…Bye election : 35-बेरमो विधानसभा उप चुनाव, आज एक नाम निर्देशन पत्र की बिक्री हुई…
वही भूली ओपी प्रभारी ने सारी समस्याओ को सुन कर हूडदगियो और शराबियो पर नकेल कसने का हर सम्भव भरोसा दिलाया।और साथ मे सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुरुप ही सभी पूजा समितिया समान्य रुप से मा की पूजा करेगे।साउंड सिस्टम लाईट गेट स्वागत गेट मेला विधुत साजो सज्जा नही रहेगे मा दुर्गा की प्रतिमा 4 फिट से जादा नही होगी सभी को सोशल डिस्टेंसीग का पालन करना होगा सामुहिक रुप से प्रशाद एवं भोग बितरण पर पुरी तरह से पाबंदी रहेगी कोई समिति थींम अधारित पंडाल नही बनायेगे।इस पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : अपराधियों का मनोबल सर चढ़ कर बोल रहा है , IPS एवं डॉक्टर के घर चोरी…
जिसको सभी पूजा समितियो ने स्वीकार किया। इस बैठक मे सभी पूजा समितीयो के पदाधिकारी एवं सदस्य उपास्थित्त थे। इस बैठक मे मुख्य रुप से निलुकांत सिन्हा, सकल्दीप सिंह, संकट मोचन पांडे, सतेन्द्र ओझा, दिनेश यादव,ललन मिश्रा, जितेन्द्र कुमार, ललन मिश्रा, अनंतनाथ सिंह, असरफ़,अशोक गुप्ता, गंगा बाल्मीकि, राजू प्रशाद हाडी,ब्रजेश सिंह,मिथलेश पासवान, कैलाश गुप्ता ,रंजीत उर्फ बिल्लु, अशोक यादव, हारुन कुरेशी, सतीश सिंह,सहित कई लोग उपस्थित थे।