Dhanbad News : जिला परिषद 29 के उम्मीदवार रामनाथ सोरेन का डोर टू डोर अभियान
1 min read
Views : 4321
NEWSTODAYJ : निरसा(बंटी झा) : जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 29 के जिला परिषद उम्मीदवार रामनाथ सोरेन का इन दिनों क्षेत्र में चुनाव को लेकर डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों से मिलकर क्षेत्र में एक अच्छे उम्मीदवार को वोट देने का अपील कर रहे हैं । जिला परिषद 29 के प्रत्याशी रामनाथ सोरेन आज रविवार को कुमारधुबी मध्य पंचायत, पूर्व पंचायत और मेढा पंचायत क्षेत्र के जनता से मिले और वोट देने का अपील किया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि एक ऐसे व्यक्ति को चुने जो आपके सुख दुख के साथ क्षेत्र में विकास कार्यों में आगे रहे। सभी सरकारी योजना जनता तक पहुंचे क्षेत्र में साफ-सफाई से लेकर बिजली पानी व्यवस्था दुरुस्त रहें।
पक्की सड़क नाली से क्षेत्र स्वच्छ रहे। 365 दिन आपके नजरों के सामने हो उम्मीदवार रामनाथ सोरेन को लोगों ने भरोसा और विश्वास जताते हुए कहा कि इस बार निर्वाचन क्षेत्र 29 के जिला परिषद उम्मीदवार रामनाथ सोरेन को ही भारी मतों से जीत दिलाई जाएगी। पूरे क्षेत्र के जनता का एक ही उम्मीदवार रामनाथ सोरेन है। जनता उनके साथ है उन्हें वोट दिया जाएगा।