Dhanbad News – जिले के तमाम पोषण सखियों ने गोल्फ ग्राउंड मैदान में की बैठक,उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई
1 min read
जिले के तमाम पोषण सखियों ने गोल्फ ग्राउंड मैदान में की बैठक,उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई
NEWSTODAYJ – धनबाद जिले के तमाम पोषण सखियों ने गोल्फ ग्राउंड मैदान में बुधवार को बैठक कर वर्तमान सरकार द्वारा पोषण सखियों को 01 अप्रैल से सेवा मुक्त किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आगामी उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई गई
बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष डिंपल चौबे, अंजनी कुमारी, पार्वती सोरेन, प्रदेश सलाहकार रुबिया खातून , सोनी पासवान आदि सैकड़ों की संख्या में पोषण सखियों ने बैठक में भाग लिया। जिला अध्यक्ष डिंपल चौबे ने कहा केंद्र सरकार एक तरफ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कि नारा लगाती है और दूसरी तरफ पढ़ी-लिखी बेटियों पर अत्याचार कर रोजगार छीनने की काम करती है देश के बेटियों के लिए दुर्भाग्य की बात है।