Dhanbad News : जिले के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने DVC को पत्र लिख कर आमाघाटा बिजली सब स्टेशन को विद्युत आपूर्ति का किया मांग
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने DVC यानी दामोदर वैली कारपोरेशन के अध्यक्ष कोलकाता को पत्र लिखकर आमाघाटा बिजली सब स्टेशन को पहले के तरह विद्युत आपूर्ति का मांग किया है।
शुक्रवार को सांसद ने बताया कि आमाघाटा क्षेत्र से लागतार बिजली समस्या की शिकायत आ रही है जिसके बाद DVC को पत्र के माध्यम से आमाघाटा बिजली सब स्टेशन को पहले के तरह विद्युत आपूर्ति का मांग किए है।