Dhanbad News : जिले के BJP ने लगाये झरिया विधायिका पूर्णिमा सिंह व पूर्व मंत्री बच्चा सिंह पर गंभीर आरोप
1 min read
Views : 4321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के BJP यानी भारतीय जनता पार्टी द्वारा सिंह मैंसन से गुरुवार को संयुक्त प्रेस विज्ञापित जारी कर झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह एवं पूर्व मंत्री बच्चा सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अखबार में छपे बयान की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पूर्णिमा नीरज सिंह अनर्गल बयानबाजी कर रही हैं एवं बच्चा सिंह दुर्भावना से ग्रसित होकर अपनी कुंठित मानसिकता को प्रकट कर रहे हैं. सत्ता पर काबिज होने के लिए एक साजिश के तहत संजीव सिंह को फंसाया गया. घटना की सच्चाई को उजागर करने के लिए ही संजीव सिंह द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में सीबीआई जांच के लिए याचिका दाखिल की गई थी
मगर लगभग ढाई साल बीतने के बाद भी माननीय न्यायालय के आदेश के बावजूद विधायक पूर्णिमा सिंह के दबाव में सरकार द्वारा जवाब दाखिल ही नहीं किया गया, जिसके कारण सीबीआई जांच की याचिका पर सुनवाई रुक गई. अगर विधायक और उनके परिवार के मन में पाप नहीं है, तो वे लोग ही सीबीआई जांच की मांग माननीय उच्च न्यायालय में तथा अपनी सरकार से करें भाजपा नेताओं ने एक स्वर में कहा कि वर्ष 2019 के सत्ता परिवर्तन के बाद से वर्तमान कांग्रेस विधायक के शासन काल में अपराध का ग्राफ चरम सीमा पर है. वर्तमान सरकार में हत्या और भय का दौर चल रहा है जिसमें रंजीत सिंह, बबलू सिंह, शंकर रवानी, और विनोद पासवान जैसे अनेक झरियावासियों की हत्या हो चुकी है।