Dhanbad News : दिबयांग सर्टिफिकेट लेने में किए सैकड़ो दिबयांग पहुँचे रेड क्रॉस…
1 min read
Dhanbad News : दिबयांग सर्टिफिकेट लेने में किए सैकड़ो दिबयांग पहुँचे रेड क्रॉस…
NEWSTODAYJ धनबाद : रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय में गुरुवार को दिबयांग सर्टिफिकेट लेने ने किए सैकड़ो दिबयांग पंहुच गए जिससे रेड क्रॉस कार्यालत में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई न तो लोग सोसाल डिस्टेंस का पालन कर रहे थे न ही मास्क ही लगाए थे बताया गया कि पूरे जिले से एक ही दिन दिबयांग को बुला लेने से ये स्थित उतपन्न हुई।लेकिन सबसे चौकाने वाली बात ये थी कि इतनी भीड़ हो जाने के बाद भी न तो रेड क्रॉस के अधिकारी या कर्मी कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे थे न ही लाभुक दिबयांग को ही सोसाल डिस्टेंस का पालन करने को कह रहे थे।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : किसान विरोधी बिल को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन…
मीडिया को देखने के बाद रेड क्रॉस के लोगो ने भीड़ को हटाया ।इसे लेकर रेड क्रॉस महिला कर्मी ने कहा कि सभी दिव्यांगों को कहा गया था कि पहले कोरोना टेस्ट कराये और धीरे धीरे आकर अपना दिबयांग सर्टिफिकेट ले लेकिन एक ही दिन लोग पंहुच गए कहा कि आज हमलोग मात्र 25 लोगो को ही सर्टिफिकेट देंगे और सोसाल डिस्टेंस में रहने के लिए कहा जा रहा हैं।वही दूर दराज से आये दिबयांग भी परेसान दिखे कहा की काफी दूर दराज से सर्टिफिकेट लेने के लिए आये हैं अगर आज नही दिया जाएगा तो फिर से आने की परेशानी होगी।