Dhanbad News : रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद धनबाद SSP ने जोड़ापोखर ASI के खिलाफ विभागीय कर्रवाई की शुरू
1 min read
Views : 1232
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के SSP यानी वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने जोड़ापोखर ASI के खिलाफ विभागीय कर्रवाई शुरू कर दी है।मंगलवार को बताया जाता है कि बरारी निवासी रंजय कुमार यादव ने जोड़ापोखर ASI पर एक मारपीट मामले में केस करने के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत SSP से किए थे
यह भी पढ़ें….Dhanbad News : चलती ट्रेन से युवक ने स्टेशन में लगाई छलांग, हालत गंभीर
जिसके बाद धनबाद SSP ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त पीड़ित युवक के शिकायत पर जोड़ापोखर ASI के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है।मालूम कि सोमवार को पीड़ित युवक ने SSP से शिकायत किये थे।