Dhanbad News : घोड़ा मुर्गा कोल डिपो में SDM ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला समेत 6 ट्रक और 1 JCB किया जब्त
1 min read
Views : 5436
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड घोड़ा मुर्गा स्थित कोल डिपो में अवैध कोयले का कारोबार करने की गुप्त सूचना पर मंगलवार को धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व में अवैध कोल डिपो में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला समेत छह ट्रक एक जेसीबी जब्त कर मौके से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है ज़ब्त किये गए सभी वाहनों को गोविंदपुर थाना को सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़ें….Dhanbad News : दो नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी को भेजा गया जेल
पूरे मामले की जांच खनन विभाग पुलिस की टीम के द्वारा की जा रही है बातया जाता है कि घोड़ा मुर्गा में दीपू में अवैध कोयले का कारोबार करने की गुप्त सूचना पर धनबाद एसडीएम ने छापेमारी कर लागभग 500 टन अवैध कोयला 6 ट्रक 1 JCB जब्त कर गोविनपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। साथ ही पकड़े गए सभी को गोविनपुर पुलिस हिरासत में लिया है।फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।