Dhanbad News : धनबाद पब्लिक स्कूल के पास डांगी पहाड़ी में 12 फुट लंबा अजगर मिलने से अफरा-तफरी…

Dhanbad News : धनबाद पब्लिक स्कूल के पास डांगी पहाड़ी में 12 फुट लंबा अजगर मिलने से अफरा-तफरी…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के भुईफोड़ मंदिर के क़रीब धनबाद पब्लिक स्कूल के पास के जंगल डांगी पहाड़ी में 12 फिट लंबा असगर साँप मिलने से पूरे इलाके के लोगो मे ऑफर तफरी का मौहल मच गया।वहीँ स्थानीय लोगो ने पास के रहने वाले संजय कुमार महतो को इसकी सूचना दी जो स्नेक रेस्क्यू का काम करते हैं और सांपों को सुरक्षित पकड़ कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ने का काम करते हैं.
यहाँ देखे वीडियो।
उन्होंने सांपों को पकड़ा और टुंडी जंगल में छोड़ने की बातें कहीं।वही न्यूज़ टुडे झारखंड से बात करते हुए स्नेक रेस्क्यू करने वाले संजय कुमार महतो ने बताया कि दांगी पहाड़ी के सटे बच्चों का स्कूल कैंपस है। अगर यह सांप जंगल से निकलकर स्कूल के कैंपस या किसी आसपास के घर में घुस जाते तो एक बड़ी घटना होने का संकेत था समय रहते लोगों द्वारा हमें जानकारी दी गई और हम ने सांप को सुरक्षित पकड़ लिया है।