Dhanbad News : सोनारडीह BCCL एरिया 3 के गैस कुंए में गिरा युवक, पुलिस और बीसीसीएल प्रबंधन रेस्क्यू में जुटी
1 min read
Views : 34321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बीसीसीएल एरिया तीन के सोनारडीह ओपी के रेल साइडिंग के समीप बुधवार को बन्द पड़े खदान के गैस कुँए में एक युवा बकरी चराने के दौरान गिर गया. युवक जेयलगोड़ा बस्ती निवासी 17 वर्षीय गरीबा भुइयां बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें….Dhanbad News : जलापूर्ति पाइप लाइन से निकल रहे पानी से परेशान ग्रामीण लोग
गैस कुंए में गिरकर युवक जिंदगी मौत से जंग लड़ रहा है. स्थानीय लोगों की सूचना पर सोनारडीह ओपी और स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन रेस्क्यू में जुटी है.