Dhanbad News : धनबाद वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर में मना योग दिवस खिलाड़ियों ने दिखाए योग के जलवे
1 min read
NEWSTODAYJ : वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर स्टेडियम मैदान में धनबाद जिला वालीबॉल संघ के तत्वाधान में आज 21 जून दिन मंगलवार आयोजित आठवां अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस को जिले के सभी निबंधित क्लब एवं कोचिंग सेंटर की महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने धूमधाम से मनाया उक्त जानकारी देते हुए योगा आयोजन महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने बताया कि जोरदार वर्षा के बावजूद खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक मनसे योगा किया
वही फिजिकल एवं योगा के शिक्षिका शिवानी कुमारी एवं नीतू बावरी ने 20 योग के आसन कराएं।
यह भी पढ़े….Dhanbad News : बेलगड़िया में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया योगाभ्यास में हिस्सा
जिसमें सूर्य नमस्कार विकासन वज्रासन नौकासन चक्रासन कपाल भारती धनुष आसन को खिलाड़ियों ने ध्यान पूर्वक किया वही खिलाड़ियों ने निर्णय एवं शपथ लिया कि रोजाना सुबह और शाम योगाभ्यास करेंगे योगा शिविर में मुख्य रूप से योग शिक्षिका नीतू कुमारी
शिवानी कुमारी महासचिव सूरज प्रकाश लाल सहित योगा खिलाड़ियों में प्रियंका राजू अर्चना निशी स्वर्णिम गायत्री रितिका रोशनी रिया करिश्मा खुशबू राहुल रोहित आशीष जीत पूजा अनिकेत गौरव नीरज सुमन आदर्श नीतीश कन्हैया कृष्णा साहिल नंदन सूरज एकलव्य सहित कई खिलाड़ी उपस्थित थे।