Dhanbad News :एहतियात के साथ मस्जिद में अदा की गई अलविदा जुम्मे की नवाज
1 min read
Views : 33145
NEWSTODAYJ : रमजान की अलविदा जुम्मा की नमाज मस्जिदों में अदा की गई करोना के चलते 2 वर्षों से नहीं हुई थी नमाज माहे रमजान की अलविदा जुम्मे का नमाज इस बार लोगों ने मस्जिदों मैं नमाज अदा की रमजान शरीफ के अलविदा जुम्मा के मौके पर महुदा बस्ती स्थित मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की
मस्जिद में इमाम ने कहा कि रमजान शरीफ का महीना अल्लाह ताला से इश्क और मोहब्बत का महीना है ईद मुबारक महीने में बंदा खुदा और उसके रफीक से अपने गुनाहों का तौबा करता है इस पवित्र महीने में रोजेदारों के साथ-साथ सभी इंसानों पर अल्लाह ताला का विशेष कर्म होता है