Dhanbad News : मतदान केंद्रों पर दिव्यांग के लिए व्हीलचेयर की गई व्यवस्था
1 min read
Views : 4332
NEWSTODAYJ : टुंडी के विभिन्न मतदान केंद्रों में शनिवार को मतदान के दिन दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था कराई गई ।
लोचरायेडीह पंचायत के बूथ नंबर 199 में आज दिव्यांग जररूद्दीन अंसारी को व्हील चेयर पर लाकर मतदान कराया गया आपको बता दें कि एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी बीडीओ संजीव कुमार लोचरायेडीह बूथ नंबर 199 में उपस्थित थे।