Dhanbad News : ढुल्लू महतो के खिलाफ अनशन में पुनः SNMMCH अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद रणधीर वर्मा चौक पर बैठे पीड़ित परिवार
1 min read
Views : 1212
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ अनशन में पुनः SNMMCH अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद रणधीर वर्मा चौक पर सोमवार को पीड़ित परिवार धरनास्थल पर फिर से बैठ गई हैं।मालूम हो कि 4 मई से जमीन विवाद को लेकर विधायक के खिलाफ अशोक महतो के पूरा परिवार अनशन में बैठे है।10 मई को अशोक महतो की पत्नी की स्थिति गंभीर होने पर जिला प्रशासन द्वारा जबरन धरनास्थल से उठने जाने के दौरन अशोक महतो की पुत्री सुनीति कुमारी ने हाथ का नस काट ली थी।
जिसके बाद प्रसासन ने SNMMCH में भर्ती करवाया जहाँ इलाज के बाद 13 मई को अस्पताल के द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया था।पर पीड़ित परिवार का आरोप था कि प्रशासन उसे अस्पताल से नही जाने दे रही है।जिसके बाद सुनीति कुमारी लागतार मीडिया के माध्यम से आवज उठाते रही।अंत मे पुनः फिर से SNMMCH अस्पताल से रणधीर वर्मा चौक धरनास्थल पर फिर से अनशन में बैठ गई है।