Dhanbad News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल, एमजीएम रेफर
1 min read
Views : 2134
NEWSTODAYJ : सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर गोविंदपुर मोड़ के समीप सोमवार की रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों व पुलिस के मदद से दोनों घायलों को पेट्रोलिंग गाड़ी से ही इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.
आपको बता दें कि बाइक संख्या (JH05 CJ- 0215) पर सवार दो युवक मोतीलाल पूर्ति और सिंहराय सोय खरसावां के बड़ाबांबो से सरायकेला थाना अंतर्गत पोड़ाडीह गांव आ रहे थे. इस दौरान गोविंदपुर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए.