Dhanbad News : आंधी-पानी से गिरा पेड़ 3 गाड़िया हुई क्षतिग्रस्त,बाल बाल बचे लोग
1 min read
Views : 6121
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के करकेन्द में शनिवार को आंधी पानी ने कहर ढाया है।पेड़ गिरने से तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है।वहाँ आसपास में खड़े लोग बाल बाल बच गए।हलाकि घटना स्थल पर कोई व्यक्ति नही थे नही तो एक बड़ी घटना से इनकार नही किया जाता।बातया जाता है कि करकेन्द में आंधी पानी अचानक आने से एक विशाल पेड़ गिर गई जिससे वहाँ खड़ी तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है।