Dhanbad News : तालाब से पानी भरने को लेकर बनियाहीर 7 नंबर में दो समुदाय के बीच जमकर हुई मारपीट,पत्थरबाजी के बाद पुलिस तैनात
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर सात नंबर में तालाब से पानी भरने को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी भी हुई। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस को देखते ही लोग वहां से भागने लगे। घटनास्थल पर काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। बताया जाता है कि तालाब से एक पक्ष के लोग पानी भर रहे थे।
जबकि दूसरा पक्ष उसे तालाब से पानी भरने को मना कर रहा था। इसी विवाद में दोनों पक्षों में बहस होने लगी और देखती ही देखते मारपीट हो गई। इसी बीच दोनों ओर से काफी लोग जुट गए और पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस पत्थरबाजी से कई लोगों को हल्की चोटें भी लगी है। हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही लोग शांत हो गए और वहां से भाग निकले। फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है ताकि दुबारा दोनों पक्षों में मारपीट न हो।