Dhanbad News : अधिवक्ता के घर से नगदी ₹25 हजार समेत डेढ़ लाख की संपति की चोरी
1 min read
Views : 21k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के जोरापोखर थाना क्षेत्र के भूलन बरारी बीसीसीएल अस्पताल के पास रहने वाले धनबाद सिविल कोर्ट अधिवक्ता देवेंद्र प्रसाद के घर चोरो ने घर की कीमती सामान सहित नगदी रुपये की चोरी कर ली।रविवार को अधिवक्ता देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि हम सभी घरवाले अपने भाई के शादी में बीते 9 मई को शेखपुरा गए हुए थे।
वही रविवार की सुबह जब घर लौटा तो पाया कि घर का ताला टूटा हुआ है।जब अंदर आया तो देखा कि घर के सभी 7 ताले चोरों ने तोड़ डाले है घर मे रखे तीन अलमारी और एक शोकेस का ताला तोड़ सोना, चांदी के आभूषण तथा 25 हज़ार नगद सहित लगभग डेढ लाख की संपत्ति की चोरी हुई है। फिलहाल पुलिस को सूचना दी गई है।