Dhanbad News : पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण बाघमारा वह धनबाद के मतदान केंद्रों पर मतदान जारी
1 min read
Views : 1231
NEWSTODAYJ : मतदाताओं में वोटिंग करने के लिए भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बूथों पर सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतारबद्ध होकर खड़े है। अपनी गांव पंचायत सरकार चुनने के लिये महिलाओं की भीड़ सर्वाधिक देखने को मिल रहीं है। हर बूथ पर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ पेयजल, शौचालय सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध है।
मतदान के द्वितीय चरण में आज बाघमारा के 61 और धनबाद के 12 पंचायतों में चुनाव होने हैं। बाघमारा में 668 व धनबाद में 118 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं।
बाघमारा में 130541 पुरुष, 115270 महिला व एक थर्ड जेंडर तथा धनबाद में 23712 पुरुष व 20811 महिला मतदाता को लेकर कुल 2 लाख 90 हजार 335 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। धनबाद के धारकिरो ,नगरिकला पंचायत समेत कई बूथों का जायज़ा लिया