Dhanbad News : कर्माटांड़ निवसी युवक की हत्या,स्वजन व ग्रमीणों ने पुलिस से कर्रवाई का किया मांग,हत्यारोपियों का हुआ पहचान
1 min read
Views : 21k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ निवासी युवक प्रेम रावनी की हत्या मंगलवार देर शाम को हो गई है।जिसके बाद स्वजन व ग्रमीणों ने पुलिस से कर्रवाई का मांग किया है।वही आक्रोशित स्वजन ने बताया कि धनसार के बरमसिया के कुछ युवकों ने फोन कर प्रेम रावनी को बुलाया था।जिसके बाद प्रेम रावनी बरमसिया पहुचा।
जिसके बाद कर्माटांड़ से प्रेम रावनी को घयाल अवस्था मे स्वजनों ने बरामद की जिसके बाद SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराए जहाँ डॉक्टर ने प्रेम रावनी को मृत घोषित कर दिया।हलाकि स्वजनों का कहना है कि वह सभी हत्यारोपियों को पहचानते है।इस घटना के बाद स्वजन व ग्रमीणों में आक्रोश व्याप्त है।फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।