Dhanbad News : बाजार समिति में अनाज के थोक कारोबारियों का आंदोलन रहेगा जारी,व्यवसायी संघ कर रहे 2% बाज़ार टैक्स हटाने की मांग
1 min read
Views : 10k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बरवाअड्डा बाजार समिति में अनाज, फल-सब्जी के थोक कारोबारियों का आंदोलन जारी रहेगा. इन लोगों ने 16 मई से अनाज, फल-सब्जी मंगाना बंद कर रखा है. खाद्यान्न व्यवसायी संघ के जिला महासचिव विकास कंधवे ने बुधवार को कहा कि वे लोग आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे.
जब तक सरकार दो प्रतिशत बाज़ार टैक्स हटाने का वचन लिखित में नहीं देगी, आंदोलन जारी रहेगा. ज्ञात हो कि 17 मई को राज्यपाल ने दो प्रतिशत बाजार टैक्स संबंधी विधेयक को सरकार को वापस कर दिया है. वे विधेयक पर सहमति देते, तभी यह कानून बनता. विधेयक वापस करने से यह मामला फंस गया है. इससे उम्मीद बंधी थी कि अनाज कारोबारी आंदोलन वापस कर सकते हैं.