Dhanbad News : नाबालिक बच्ची ने दुपट्टे के सहारे से फांसी लगाकर की आत्महत्या वहीं जांच में जुटी पुलिस
1 min read
Views : 28k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के भूली स्थित आज़ाद नगर के रहने वाले मंजूर आलम की 10 वर्षीय बेटी ने बाथरूम में दुपट्टे के सहारे आत्महत्या कर ली। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि मंजूर आलम की 10 वर्षीय बेटी घर में दादी के साथ थी। पिता मंजूर आलम दिहाड़ी मजदूरी करने घर से बहार गया हुआ था।मंजूर आलम की पत्नी राशन लेने गई थी। मंजूर आलम की माँ घर पर थी जो चलने में असमर्थ है।
मंजूर आलम करीब 12 बजे घर आया और हाथ मुँह धोने बाथरूम गया तो 10 वर्षीय बेटी को दुपट्टे से लटकता पाया। हो हल्ला लोग जुट गए सुनते ही जिसके बाद आस पास के लोगों ने भूली ओपी पुलिस को घटना की सुचना दी।मंजूर आलम की 10 वर्षीय बेटी ने बाथरूम में बाल्टी के सहारे बाथरूम के बांस से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। वहीं उक्त स्थल पर भूली ओपी पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया।और मामले की जांच मे जुट गई।