Dhanbad News : पंजाबी हिंदू समाज के द्वारा बैठक का किया गया आयोजन पंजाबी हिंदू समाज को मजबूत और एकत्रित करने की गई बातें
1 min read
Views : 3421
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया थाना के अंतर्गत चार नंबर टेक्सी स्टैंड पंजाबी मोहल्ला स्थित मंदिर परिसर मे पंजाबी हिन्दू समाज के लोगों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरन वहाँ मौजूद पंजाबी कमेटी के सदस्यों द्वारा पंजाबी हिन्दू समाज को और मजबूत करने की बात कही गई साथ ही ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को समाज मे सदस्यता ग्रहण कराने पर जोर दिया गया। झरिया पंजाबी हिन्दू समिति संरक्षक सह एग्जीक्यूटिव मेंबर महेंद्र सिंह मीनू ने बताया कि आज की बैठक मे कई बातों पर चर्चा हुई।
पुराने कमेटी भंग हो गई है जिस कारण पांच संरक्षक नियुक्त किया गया है जो ज्यादा से ज्यादा पंजाबियों को समिति मे जोड़ने का काम करेंगे। आपको बता देती एक महीने बाद फिर से बैठक कर नए कमेटी का रूप रेखा तैयार किया जाएगा। समिति के कुछ संपत्तियों पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवेध कब्जा किया गया है उसे खाली कराया जाएगा।